रमन के चूहा बघवा बना बैठा है बयान पर CM भूपेश का पलटवार, बोले ये इनकी सामंती सोच
By : madhukar dubey, Last Updated : November 18, 2022 | 7:39 pm
"बड़े लोगों" को उनकी सामंती सोच मुबारक हो।
मैं डॉक्टर साहब के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/UL6GUE7BvL— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 18, 2022
बता दें, इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा है, आप मन के वोट पा के मूसवा ह बघवा बने बईठे हवय अऊ हमर छत्तीसगढ़ ला दांत देखावत हे। इसके बाद अब सियासत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अब तेज हो गई है। अभी सिर्फ एक सीट भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव है। जहां दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहां प्रचार के लिए अब दोनों पार्टी के पदािधकारी अपनी सक्रियता बढ़ा दी हैं।
उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में सुनाया था, जो रूपांतरित हिंदी में कुछ इस तरह है
एक साधु की कुटिया के पास एक चूहा रहता था। एक दिन वह बाहर घूम रहा था कि एक बिल्ली उसे खाने के लिए आई। वह भागकर साधु के पास गया और बोला कि ये बिल्ली मुझे रोज खाने की कोशिश करती है, मुझे बिल्ली बना दो। साधु ने गंगाजल छिड़का, चूहा, बिल्ली बन गया। अब वो कुटिया से निकला तो कुछ कुत्ते पीछे पड़ गए। वो भागकर फिर साधु के पास पहुंचा और बोला मुझे कुत्ते डराते हैं, अब मुझे कुत्ता बना दो। साधु ने फिर गंगाजल छिड़का और चूहा अब कुत्ता बन गया। कुत्ता बनने के बाद वो जंगल घूमने गया, वहां शेर ने उसको दौड़ाया। चूहा फिर साधु के पास पहुंचा और बोला मुझे शेर बना दो तो कोई मुझे नहीं डराएगा। साधु ने उसको शेर बना दिया, अब शेर बनते ही चूहा बोला, मुझे भूख लगी है…मैं तुमको खा जाउंगा। डॉक्टर रमन ने जनता से कहा कि ऐसे ही आप लोगों ने वोट देकर चूहे को शेर बना दिया है, अब फिर मौका है कि आप वोट का गंगाजल छिड़को और चूहे को फिर चूहा बना दो। उन्होंने यहां के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट देने की अपील भी की।
आप मन के वोट पा के एक मूसवा ह बघवा बने बईठे हवय अऊ हमर छत्तीसगढ़ ला दांत देखावत हे।
ए दारी कमल के बटन ल दबाना हे अऊ ये नकली बघवा ला फेर मूसवा बनाना हे। #भानुप्रतापपुर_उपचुनाव pic.twitter.com/G8fMxQbJg8
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 17, 2022