रायपुर, 8 जनवरी 2026। लोकतंत्र में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद ही सुशासन की असली पहचान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) जनदर्शन के माध्यम से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर न सिर्फ उसकी समस्या सुन रहे हैं, बल्कि मौके पर ही समाधान भी सुनिश्चित कर रहे हैं। लोगों की जरूरतों, मांगों और तकलीफों के प्रति यह संवेदनशील और त्वरित रवैया यह साफ दिखाता है कि राज्य सरकार के कामकाज के केंद्र में आम नागरिक है।
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री के शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन आज सेवा, संवेदना और समाधान का उदाहरण बना। इस दौरान कुल 1950 आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिए। कई जरूरतमंदों को तत्काल आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई, जिससे यह संदेश गया कि जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनदर्शन में कई दिव्यांगजनों के जीवन में नई उम्मीद जगी। रायपुर के खमतराई निवासी जीवन दास मानिकपुरी और आरंग के भारत साहू को बैटरी चलित ट्राइसिकल प्रदान की गई। ट्राइसिकल मिलने से अब उन्हें आवागमन के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसी तरह रायपुर के चंदू यादव और सुमन साहू को ट्राइसिकल और व्हीलचेयर दी गई। वहीं, सुनने की क्षमता खो चुके सागर नायक और उमेश पटेल को तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए।
महासमुंद जिले के ग्राम बड़ेटेमरी की बसंती साव को भी जनदर्शन में बड़ी राहत मिली। पैरों से लकवाग्रस्त बसंती ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये की राशि तत्काल स्वीकृत की गई। इससे पहले भी उन्हें शासन से 75 हजार रुपये की सहायता मिल चुकी है। इस फैसले से बसंती और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है।
जनदर्शन में रायपुर के तात्यापारा निवासी 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव की समस्या का भी मौके पर समाधान किया गया। माता-पिता के निधन के बाद राशन कार्ड नहीं बनने से परेशान हनुमंत राव की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे वे अब सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने सूरज नगर लाभांडी, रायपुर निवासी 17 वर्षीय दिव्यांग राज शर्मा को दोनों पैरों से दिव्यांग होने के कारण 20 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा फूल गिरी गोस्वामी को पुत्री के विवाह के लिए 20 हजार रुपये और रायगढ़ निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग ओमप्रकाश निषाद को उच्च शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह केवल आवेदन लेने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आम जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद नागरिक को भटकना न पड़े।
