दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार माओवादी संगठनों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ सरकार न्यायपूर्ण व्यवहार करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने दावा किया कि आने वाले समय में नक्सलवाद तेज़ी से कम होगा और मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर में कृषि, पशुपालन, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास को बड़ी गति से आगे बढ़ा रही है।
दिल्ली प्रवास के कार्यक्रमों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 से 27 नवंबर तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें राज्य की संस्कृति, उत्पाद और संभावनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने और नए उद्योगों को आकर्षित करने की रणनीतियों पर चर्चा होगी। उनका यह दौरा विकास और निवेश के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
