छत्तीसगढ़ में निवेश का नया अध्याय: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गुजरात दौरे में टोरेंट, कैडिला और टेक्सटाइल उद्योगों ने दिखाई बड़ी दिलचस्पी

अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने छत्तीसगढ़ में दो बड़े निवेश प्रस्ताव रखे।

  • Written By:
  • Updated On - November 11, 2025 / 10:29 PM IST

अहमदाबाद / रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गुजरात दौरे (Gujarat tour) के दौरान छत्तीसगढ़ को निवेश के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है। अहमदाबाद में आयोजित “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योग समूहों — टोरेंट ग्रुप, कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, और अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन — ने राज्य में भारी निवेश की इच्छा जताई। कुल मिलाकर ₹23,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिससे लगभग 5,200 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

टोरेंट ग्रुप करेगा ₹23,100 करोड़ का निवेश

अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने छत्तीसगढ़ में दो बड़े निवेश प्रस्ताव रखे।

  • बिजली क्षेत्र में ₹22,900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

  • फार्मा सेक्टर में ₹200 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित है।

श्री मेहता ने कहा कि “छत्तीसगढ़ का औद्योगिक माहौल स्थिर और निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल है।” उन्होंने राज्य सरकार की पारदर्शी नीति और निवेश-हितैषी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि समूह राज्य में दीर्घकालिक साझेदारी के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री साय ने टोरेंट ग्रुप को राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं से अवगत कराया और कहा कि सरकार हर निवेशक को “सुविधा, सुरक्षा और सहयोग” का भरोसा देती है।

टेक्सटाइल सेक्टर में गुजरात से सहयोग

नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट (NTIEM) के अध्यक्ष चंपालाल जी. अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण अनुकूल टेक्सटाइल प्रसंस्करण उद्योग के विकास में सहयोग की इच्छा जताई।

समूह ने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता 100 MLD से बढ़ाकर 130 MLD करने और राज्य में आधुनिक टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधियों को बताया कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक भूमि, बिजली, और लॉजिस्टिक सुविधाएं गुजरात जैसे राज्यों की तरह ही विकसित की जा रही हैं। उन्होंने उद्योगपतियों को राज्य में नई औद्योगिक नीति के तहत निवेश करने का निमंत्रण दिया।

कैडिला फार्मा भी लगाएगी यूनिट

कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में फार्मा निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई।

कंपनी के पास वर्तमान में 10 अत्याधुनिक संयंत्र हैं — जिनमें गुजरात, जम्मू, राजस्थान, अमेरिका और इथियोपिया शामिल हैं। कैडिला ने छत्तीसगढ़ को अपने अगले विस्तार के लिए उपयुक्त स्थान बताया।

मुख्यमंत्री का संदेश: छत्तीसगढ़ बनेगा उद्योगों का नया गंतव्य

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ “समृद्ध संसाधन, सरल नीतियां और स्थिर शासन” के कारण निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने उद्योग समूहों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर निवेशक को “तेजी से मंजूरी और बेहतर बुनियादी ढांचा” उपलब्ध कराएगी।