जापान दौरे पर CM विष्णुदेव साय, ओसाका की कंपनी को निवेश का आमंत्रण

इसके साथ ही, इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

  • Written By:
  • Publish Date - August 26, 2025 / 05:02 PM IST

टोक्यो/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) इन दिनों जापान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ओसाका स्थित प्रमुख कंपनी एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए निवेश का आमंत्रण दिया है।

सरकार का मानना है कि ये परियोजनाएं न केवल छत्तीसगढ़ में कृषि मूल्य शृंखलाओं (Agro-Value Chains) को मज़बूत करेंगी, बल्कि राज्य में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा देंगी।

इसके साथ ही, इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री का यह जापान दौरा राज्य में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने और आर्थिक सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।