रायपुर/सियोल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं, जहां वे राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न औद्योगिक समूहों और कंपनियों से मुलाकात कर रहे हैं। यह दौरा उनके हालिया जापान यात्रा के तुरंत बाद हो रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास और वैश्विक साझेदारी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
कोरिया में सीएम साय ने रेलवे मेंटेनेंस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से मुलाकात की। इस बैठक में स्थानीय विनिर्माण, तकनीक हस्तांतरण और रेलवे अवसंरचना विकास जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। चर्चा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लॉजिस्टिक्स क्षमता को और मजबूत करना है, जिससे राज्य को व्यापार और परिवहन के लिहाज़ से और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
Met Mr. Dong Pil Park, CEO of UNECORAIL, Korea’s leading railway maintenance solutions provider. We discussed collaboration in local manufacturing, technology transfer & railway infra development to further strengthen Chhattisgarh’s logistics backbone.
कोरिया की अग्रणी रेलवे… pic.twitter.com/7UmHdR9vZu
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 29, 2025
इसके अलावा, सीएम विष्णुदेव साय ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। यह प्रस्ताव राज्य के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और सतत (सस्टेनेबल) परिवहन अवसंरचना के निर्माण में मददगार साबित होगा।
मुख्यमंत्री का यह विदेशी दौरा न केवल निवेश आकर्षित करने की रणनीति है, बल्कि छत्तीसगढ़ को उद्योग, तकनीक और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अहम पहल भी है।
Invited ModernTech Corp., a leader in green mobility solutions, to set up EV charging manufacturing in Chhattisgarh. This will accelerate our clean energy goals and build sustainable transport infrastructure.
ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/7w1NN1Y6xP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 29, 2025