किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय,  प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबा के किसानों के खातों पहुंचाई राशि

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कॉलेज में आज किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए

  • Written By:
  • Updated On - February 24, 2025 / 05:07 PM IST

रायपुर/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कॉलेज में आज किसान सम्मान समारोह(Farmer honor ceremony) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय(CM Vishnudev Say) भी शामिल हुए.  सीएम साय ने बताया कि राज्य के 25 लाख 62 हजार से ज्यादा किसानों को 599 करोड़ रुपये की किसान सम्मान राशि दी गई है. प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर में हैं, वहीं उन्होंने बटन दबा के किसानों के खातों में पहुंचाई राशि ।

सीएम साय ने कहा कि यह योजना 2019 से शुरू हुई थी और इस साल करीब 2 लाख 75 हजार किसान इस योजना से जुड़े हैं, जबकि 2 लाख 34 हजार किसानों को भी शामिल किया गया है. 32500 पिछड़े जन जाती जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा।

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धान का कटोरा है, और राज्य की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जुड़ी हुई है। उन्होंने धान खरीदी के अंतर की राशि एकमुस्त किसानों को देने की बात भी की. इसके अलावा, प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित