Coal Levy Scam : IAS समीर बिश्नोई-सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी की 23 तक बढ़ी न्यायिक रिमांड!

By : hashtagu, Last Updated : August 5, 2023 | 6:01 pm

रायपुर। कोयला लेवी घोटाला (Coal Levy Scam) और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल बंद IAS समीर बिश्नोई-सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी सहित अन्य की न्यायिक रिमांड 23 अगस्त (Judicial Remand 23 August) तक बढ़ा दी गई है। आज इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। इसके साथ ही कोल कंपनियों को नोटिस जारी करने के लिए ईडी को कोर्ट ने पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनील अग्रवाल की दो और सूर्यकांत तिवारी की एक कंपनी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

बता दें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोयला घोटाले में जेल जाने के बाद राज्य शासन ने आइएएस रानू साहू को निलंबित कर दिया है। कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई के बाद रानू साहू दूसरी आइएएस हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके हैं। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : तांदुला जलाशय के तट पर ‘प्राकृतिक वादियों’ का आनंद ले सकेंगे सैलानी!