तांदुला जलाशय के तट पर ‘प्राकृतिक वादियों’ का आनंद ले सकेंगे सैलानी!
By : madhukar dubey, Last Updated : August 5, 2023 | 4:30 pm
पार्क के सामने आकर्षक मुख्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के रूकने के लिए कार्टेज, मचान, टेंट हाउस के अतिरिक्त रेस्टोरेंट, वाटर बॉडी, बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां चम्पा के फूलों के अलावा फलदार पौधों का रोपण भी कराया जा रहा है। तांदुला जलाशय पर्यटन स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया जा रहा है, जिससे कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यांे से भी पर्यटक यहां आएं। पर्यटन स्थल में विभिन्न स्टॉल भी स्थापित किया जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भूपेश ने गोधन न्याय योजना के 15.29 करोड़ रुपए ‘हितग्राहियों’ के खाते में ट्रांसफर किए