कोयला घोटाला : सौम्या चौरसिया और पूर्व आईएएस रानू साहू से 27 मई तक EOW करेगी पूछताछ

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2024 | 6:05 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में EOW को रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड मिल गई है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर EOW की टीम रायपुर स्पेशल कोर्ट पहुंची थी। यहां टीम ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी हालांकि कोर्ट से 5 दिन की ही रिमांड मिली है।

EOW अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ करेगी। इससे पहले तक निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया (IAS Ranu Sahu and Soumya Chaurasia) रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थीं। गुरुवार को जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने दोनों की रिमांड EOW को सौंप दी है।

बचाव पक्ष ने कहा- रिमांड के लिए कोई पुख्ता तथ्य नहीं

बचाव पक्ष के वकील फैजल रिज़वी ने कहा कि, EOW ने गिरफ्तारी के बाद एप्लीकेशन लगाई है, उन्होंने मांग की है कि 5 जून तक रिमांड दी जाए। इसका हमने विरोध किया है। हमने कहा है कि, ED के केस में एक की बेल हो गई है और रानू साहू की बेल सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है।

वहीं सौम्या चौरसिया की बेल पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है इस वजह से ही फिर गिरफ्तारी की जा रही है। रिमांड मांगने के लिए भी कुछ पुख्ता तथ्य पेश नहीं किए गए हैं। 3 दिन तक पहले ही पूछताछ हो चुकी है इसलिए हमने रिमांड पर आपत्ति जताई है।

  • पहले जेल में भी हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले भी विशेष कोर्ट 5 दिन और फिर 3 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति दे चुकी है। तब टीम ने रायपुर सेंट्रल जेल में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक और उसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ की थी। इसी मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में ED की रिपोर्ट पर ACB-EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। वहीं, इस मामले में ACB की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा का कार्टून पोस्टर वार : लिखा, शहजादे ‘राहुल गांधी’ स्वयं के ‘गिरेबान’ में झांककर देखिए… ‘शिवरतन शर्मा’ ने दागे तीखे सवाल

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय बोले, नक्सल पुर्नवास नीति को और बेहतर बनाएंगे… झारखंड के ‘सियासी रण’ में रवाना

यह भी पढ़ें :CM विष्णुदेव साय ने ‘किर्गिस्तान’ में फंसे छात्रों से की चर्चा! छात्रों के लिए ‘हेल्पलाइन’ नंबर जारी

यह भी पढ़ें :इंडी गठबंधन की ममता बनर्जी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और उनके साथी राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर घूम रहे है-किरणदेव