भरोसे का सम्मेलन: भूपेश ने दिए 467 करोड़ रुपए के ‘विकास कार्यों’ की सौगात! खड़गे भी पहुंचे

जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम'(Bharose ka sammelan’ kaaryakram) में भूपेश बघेल ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का...

  • Written By:
  • Updated On - August 13, 2023 / 02:23 PM IST

रायपुर। जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम'(Bharose ka sammelan’ kaaryakram) में भूपेश बघेल ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वहां लगे स्टाल प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश के विकास की झलक देखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्थल एवं प्रदर्शनी का कर रहे हैं अवलोकन ।

भरोसे के सम्मेलन खोखरा जांजगीर चांपा में विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर ‘मल्लिकार्जुन खड़गे’ का भूपेश ने किया स्वागत!