रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिये ’छत्तीसगढ़ विजन 2047’ (Chhattisgarh Vision 2047) पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन 15 मार्च, 2024 एक निजी होटल में 11.30 बजे से किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन वित्त, वाणिज्यकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री ओ.पी. चौधरी (Planning and Statistics Department Minister O.P. Chowdhary) छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, अभिताभ जैन करेंगे।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव, पी. अरूण प्रसाद ने जानकारी दी है कि इस कॉन्फ्रेंस में आजादी के 100वें वर्ष यानि 2047 तक भारत के साथ छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने हेतु आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायेगी। छत्तीसगढ़ – विजन 2047 अगले 25 वर्षों के लिये पर्यावरण संरक्षण पर रोड मैप के रूप में कार्ययोजना तैयार किये जाने पर विचारों और सुझाओं को साझा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
यह भी पढ़ें : Inside story : स्कूटी पाकर खुशी से डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ से लिपट पड़े दिव्यांगजन!..सपनों को मिली नई उड़ान