रायपुर। पूर्व मंत्री विधायक एवं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि पूरा प्रदेश ने देखा है जिस सरकार में अजय चंद्राकर मंत्री थे उस सरकार में भाजपा नेताओं के द्वारा संचालित गौशाला में गौ माता की निर्मम हत्या होती थी। गौ माता के हाड़ और मांस को भाजपा नेता मछलियों को खिलाया करते थे। गौ माता के नाम से अनुदान लेकर भाजपा के नेता खाते पीते थे। सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करते थे। भाजपा को गौ माता का श्राप लगा है भाजपा ने गौ माता के साथ धोखा किया है जिसका ही परिणाम है कि भाजपा 15 साल के सत्ता के बाद 15 सीट में सिमट गई।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गौमाता के नाम से राजनीति करने वाली भाजपा ने गौ माता के नाम से गौ सेवको से भी चंदा लेती है और उधर बीफ कंपनियों से करोड़ों रुपए चंदा लेकर झंडा और बैनर खरीदती है बीफ कम्पनियों के पैसा से चुनाव लड़ती है और सत्ता मिलने के बाद गौ माता के नाम से सरकारी अनुदान को खाने का काम करती है। मोदी सरकार के मंत्री सार्वजनिक तौर पर बीफ खाने और बीफ सप्लाई करने की बात करते हैं। भाजपा का दो मुंह चरित्र देश ने देखा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नवागांव में दूषित भोजन खाने से हुई गायों की मौत दुखद है प्रशासन इसकी जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘अजय चंद्राकर’ ने CM भूपेश को दे डाली ‘भिक्षा’ मांगने की सलाह?
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, जमाल सिद्दीकी ‘अल्पसंख्यकों’ का नेता नहीं बल्कि BJP का एजेंट है!