कांग्रेस ने ‘कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़’ के लिए गठित की ‘जांच’ समिति

By : hashtagu, Last Updated : February 28, 2024 | 10:33 pm

रायपुर। कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोमरा हुरतराई मिच्चेबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान कथित नक्सली मुठभेड़ (Naxalite encounter) में तीन ग्रामीणों की हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति (Congress seven member inquiry committee) का गठन किया है।

  • जांच समिति में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी संयोजक, पूर्व विधायक संतराम नेताम सदस्य, पूर्व विधायक शंकरलाल ध्रुव सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सदस्य, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम सदस्य है।

जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि वे अविलंब प्रभावित गामों का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट एवं चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

Koyalibeda Committee

यह भी पढ़ें : कोयलीबेड़ा मुठभेड़ की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो! कांग्रेस की मांग