कांग्रेस ने छेड़ा BJP की ‘जनघोषणा पत्र’ के सुझाव पेटी पर Poster वार!
By : hashtagu, Last Updated : August 5, 2023 | 2:53 pm
रायपुर। भाजपा ने अपने जनघोषणा पत्र (BJP in its Manifesto) बनाने से पूर्व जनता से सुझाव मांगने के उद्देश्य से जन अभियान चलाया है। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में सुझाव पेटी लेकर जाएंगे। जहां उनमें आने वाले सुझावों को जनघोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के ने वाट्सअप नंबर और मेल आईडी भी जारी किए हैं। जहां लोगों के सुझाव भी आने लगे हैं। बीजेपी का दावा है कि इसमें आने वाले जनहित के सुझावों को जनघोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। अपने इस अभियान को बीजेपी जोरशोर से चला रही है।
ऐसे में अब बीजेपी के इस अभियान पर आज कांग्रेस (Congress) ने अपने ट्विटर पर पोस्टर वार छेड़ा है। जिसमें कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी अपने 15 साल की सरकार की नाकामियों भी बताए। वैसे इस अभियान के शुरू होते ही CG कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था, बीजेपी वालों को जनघोषणा पत्र की पेटी के बजाए उनके जनता के बीच माफीनामा पत्र लेकर जाना चाहिए। क्योंकि बीजेपी के शासन काल में अनगिनत घोटाले हुए थे। इनके पुराने नेताओं की करतूतें सबको मालूम हैं। ये बीजेपी के सिर्फ चुनावी अभियान है, जनता के हितों से इनका कोई सरोकार नहीं है।
आप भी देखिए जनता ने क्या दिया सुझाव में.
आप भी देखिए जनता ने क्या दिया सुझाव में..😅 pic.twitter.com/9X4Gn72FLQ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 5, 2023
यह भी पढ़ें : ‘बृजमोहन’ के आरोपों पर कांग्रेस का वार! कहा-‘गौठान और गौशाला का फ़र्क पता है आपको’?




