हड़ताल के बीच ‘भूपेश’ ने की बढ़ाई जूनियर डॉक्टराें की स्टाइपेंड, अब काम पर लौंटेगे!
By : hashtagu, Last Updated : August 5, 2023 | 3:58 pm
रायपुर। जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बड़ी घोषणा की है। छत्तीसगढ़ शासन ने उनके स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय ले लिया है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।मांग पूरी होने के बाद अब कायस लगाए जा रहे हैं कि शायद हड़ताल खत्म हो जाएगी। क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश ने जूनियर हड़ताल को देखते हुए भी फैसला लिया है। शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो ने यह कदम उठाया है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसके चलते रायपुर के अलावा सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव के शासकीय कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं।
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह
साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह…— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 5, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने छेड़ा BJP की ‘जनघोषणा पत्र’ के सुझाव पेटी पर Poster वार!




