छत्तीसगढ़। बिलासपुर में कांग्रेस ने नेता संजू त्रिपाठी की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारी दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सकरी बाइपास चौक के पास हुई दिनदहाड़े वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। वैसे पुलिस को आंशका है कि उनके पारिवारिक विवाद के चलते किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक नेता बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल थे। वे कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री रहे।
जानकारी के अनुसार वे अपने फार्म हाउस से जब अपनी कार एमजी हेक्टर से आ रहे घर आ रहे थे। तभी सकरी बाइपास चौक के पास ब्रेकर के चलते जैसे ही कार धीमी हुई तो दूसरी कार से पीछा कर रहे बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। जहां उनके सिर पर 3 गोलियां दागी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे बिलासपुर के कुदुदंड इलाके के निवासी थे।
मौके पर चली गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया था। इससे वहां भगदड़ मच गई। उधर से गुजरने वाले राहगीर भी सकते में आ गए थे। इस घटना के होते ही लोग अपनी दुकानों को धड़ाधड़ बंद करने लगे। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि हमलावार बदमाश अपना चेहरा ढके हुए थे। जिसके चलते उन्हें किसी ने देख नहीं पाया। बहरहाल, पुलिस ने मौके से फायर की गईं, गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। वहीं फॉरेसिंक की टीम भी अपने तरीके से घटना स्थल से क्लू खोजने में लगी थी। वैसे अभी पुलिस सिर्फ संदेह के आधार पर ही जांच कर रही है।