विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक बैठक रायपुर में आज

विपक्ष का कहना है कि मंडियों में धान खरीदी में देरी, टोकन वितरण में गड़बड़ी और धान परिवहन बाधित होने से किसान परेशान हैं और इन विषयों पर सवालों की पूरी तैयारी कर ली गई है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 12, 2025 / 11:34 AM IST

रायपुर : रायपुर में आज राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल (Congress MLAs) की अहम बैठक होने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले बुलाई गई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत अध्यक्षता करेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी वरिष्ठ विधायक शामिल होने वाले हैं।

कांग्रेस इस बैठक में प्रदेश की मौजूदा समस्याओं को लेकर सदन में सरकार को घेरने की विस्तृत रणनीति तैयार करेगी। पार्टी के अनुसार बिजली दरों में बढ़ोतरी, जमीन की गाइडलाइन दरों में उछाल, धान खरीदी में अव्यवस्थित सिस्टम और प्रदेश की कमजोर कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को कड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा।

विपक्ष का कहना है कि मंडियों में धान खरीदी में देरी, टोकन वितरण में गड़बड़ी और धान परिवहन बाधित होने से किसान परेशान हैं और इन विषयों पर सवालों की पूरी तैयारी कर ली गई है। बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया और बिल बढ़ने पर भी विपक्ष सदन में सरकार पर दबाव बढ़ाएगा। जमीन की नई दरों से आम जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को कांग्रेस बड़े मुद्दे के रूप में उठाने का मन बना चुकी है।

कानून व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस आक्रामक है। बैठक में बढ़ते अपराध, महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते मामलों और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार की मोदी की गारंटी के वादों को तथ्यात्मक रूप से सदन में चुनौती दी जाएगी और यह दिखाया जाएगा कि सरकार अपने ही वादों पर खरी नहीं उतरी।

कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को हर मुद्दे पर घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।