छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी जनघोषणा पत्र को जारी कर दिया है। इस बार कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा पत्र (Congress’s declaration of confidence) के नाम से 15 बड़े वादे किए हैं। इसमें सबसे बड़ा चुनाव दांव में 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी (Bought paddy for Rs 3200 per quintal) का वादा है। एक साथ 5 स्थानों से यह घोषणा पात्र जारी किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने जो प्रमुख घोषणाएं की, वह इस प्रकार रहीं :
0 किसानों से प्रति क्विंटल धान 3200 रूपये में खरीदी जाएगी।
0 20 क्विंटल धन प्रति एकड़ के दर से होगी खरीदी
0 किसानों का कर्ज किया जायेगा माफ़
0 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में दी जाएगी
0 भूमिहीन किसानों को 10 हजार रूपये सालाना दिया जायेगा
0 घरेलु गैस सिलेंडर
0 केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी
0 प्रति बोरा तेंदू पत्ते की कीमत 4 की बजाय 6000रु. दिए जायेंगे और सालाना 4000 रु. बोनस अलग
0 700 ग्रामीण औद्यौगिक पार्क बनाये जायेंगे
0 जातिगत जनगणना कराई जाएगी
0 BPL परिवारों का दस लाख तक का मुफ्त इलाज करने की घोषणा
0 APL परिवारों को इलाज में 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता
0 दुर्घटना में घायल का मुफ्त में कराया जायेगा इलाज