छत्तीसगढ़। बीजेपी जहां ED के कथाकथित शराब घोटाले की जांच कर रही है। ईडी का आराेप है कि यहां छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। जिसे लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजियों का दौर चल रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियां पोस्टर और वीडियो पोस्ट के जरिए हमलावार है। कांग्रेस ने एक विडियो रमन सिंह पर आधारित विडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Dr Raman Singh) के 15 साल के शासनकाल के दौरान घोटाले होने की फेहरिश्त जारी की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने लिखा है, छत्तीसगढ़ भाजपा और @drramansingh के घोटालों का गीत। घोटालों का “पर्याय” बन चुकी भाजपा जब #भ्रष्टाचार की बात करती है तो लगता है कि पाकिस्तान “विश्व शांति सम्मेलन” में भाषण दे रहा हो। #छत्तीसगढ़ में भाजपा की चोर सरकार की विदाई के बाद अब कर्नाटक से #भ्रष्ट_भाजपा सरकार जा रही है। भाजपा तिलमिलाई है.. @BJP4CGState फिर मुँह की खोओगे।
छत्तीसगढ़ भाजपा और @drramansingh के घोटालों का गीत
घोटालों का “पर्याय” बन चुकी भाजपा जब #भ्रष्टाचार की बात करती है तो लगता है कि पाकिस्तान “विश्व शांति सम्मेलन” में भाषण दे रहा हो.#छत्तीसगढ़ में भाजपा की चोर सरकार की विदाई के बाद अब कर्नाटक से #भ्रष्ट_भाजपा सरकार जा रही है.… pic.twitter.com/avC2Hwllr9
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 7, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश के ‘बजरंगबली के गदा’ पर BJP का ‘लंका दहन’ VIDEO वार