रायपुर। भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता रंजना साहू (BJP MLA and Spokesperson Ranjana Sahu) के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता रंजना साहू बताये जब भाजपा ने अपने ऑफिशयल ट्विटर में छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान (Mini Pakistan to Chhattisgarh) लिखकर अपमानित किया तब वो मौन क्यों थी? क्या रंजना साहू और भाजपा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा मानते है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल में बड़े-बड़े पदाधिकारी सांसद संसद के प्रतिनिधि विधायक का प्रतिनिधि जिला पंचायत के सदस्य नक्सलवादियों के सहयोगी के रूप में सामने आए थे लता उसेंडी रमन सरकार के मंत्री राम विचार नेताम के नक्सलियों को चंदा देते रशीद सामने आई थी धर्मेंद्र चोपड़ा भाजपा के तत्कालीन सांसद ,जगत पुजारा भाजपा के पूर्व विधायक का पुत्र जिला उपाध्यक्ष, पोडियम लिंग भाजपा का पदाधिकारी तब नक्सलियों के मददगार के रूप में सामने आए।
इस किताब के तथ्यों के प्रकाशन के वर्षों बाद भी भाजपा नेताओं ने कभी खंडन ने किया था। रमन्ना के कुछ फॉरेस्ट अफसर के साथ अच्छे संबंध भी रहे हैं लता उसेंडी के पिता जो फॉरेस्ट रेंजर थे वह हमारा साहित्य नारायणपुर में छपवाते थे लता उसेंडी छत्तीसगढ़ की मंत्री है और उनके पिता एक सरकारी संस्था अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के प्रमुख हैं विक्रम उसेंडी के घर गया हूं और उसके रिटायर्ड हेड मास्टर पिता के साथ खाना खाया है हमारे समर्थन रैली में भी भाग लिया था जब उसेंडी एमएलए बन गए मैं उन्हें मिलने के लिए बुलाया था वह अपनी कार में आए थे लेकिन मुझे मिले बिना चले गए।ये सारी बाते उस पुस्तक में लिखी है। जिसका आज तक खण्डन भाजपा नेताओं ने खण्डन नही किया है।
यह भी पढ़ें : छिड़ी जुबानी जंग : ‘सरोज पांडे’ के सवालों पर ‘कांग्रेस’ ने कहा मोदी से सवाल पूछने का साहस दिखाएं!
यह भी पढ़ें : प्रदेश कांग्रेस सचिव ‘विकास सिंह’ गिरफ्तार! आदिवासी महिला से छेड़छाड़ का आरोप