छत्तीसगढ़। कांग्रेस के सत्ता से हटने के बाद आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष अखिलेश देवांगन (Arang District Panchayat President Akhilesh Dewangan) की कुर्सी चली गई। 24 सदस्यों में से 23 ने अविश्वास प्रस्ताव (23 No-Confidence motion) के पक्ष में मतदान किया। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कुछ महीनें से लगातार चल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनपद सदस्यों ने रायपुर कलेक्टर के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर आवेदन भी किया था।
आरंग जनपद में इतने सदस्य
आरंग जनपद में 25 जनपद सदस्य हैं । जिनमें 21 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित खिलेश देवांगन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के रूप में काम कर रहे है।
यह भी पढ़ें : जल्द ही अलॉट होंगे ‘नवा रायपुर’ में मंत्रियों के सरकारी बंगले! दो नेताओं ने लिखे पत्र