BJP के प्रदेश प्रभारी पर कांग्रेस का तंज, हारने वाले हैं चुनाव इसलिए नहीं जा रहे भानुप्रतापपुर!

भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के बाद दोनों पार्टी के नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। चाहे बात मुद्दे की या कुछ और। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज प्रदेश कांग्रेस संचार विभागाध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ओम माथुर जानते हैं कि भाजपा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 20, 2022 / 09:18 PM IST

छत्तीसगढ़। भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के बाद दोनों पार्टी के नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। चाहे बात मुद्दे की या कुछ और। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज प्रदेश कांग्रेस संचार विभागाध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ओम माथुर जानते हैं कि भाजपा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत रही है। इसलिए वे वहां जा भी नहीं रहे हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, छत्तीसगढ़ में विपक्ष में आने के बाद भाजपा दो-तीन प्रभारी बदल चुकी है। अब ओम माथुर जी प्रभारी बनाये गये हैं। उनके सारे के सारे नेताओं को मालूम है कि छतीसगढ़ में भाजपा की संभावनाएं अगले एक-डेढ़ दशक तक लगभग शून्य है। शुक्ला ने कहा, ओम माथुर जी का चार दिन का कार्यक्रम आया है। इस बीच भानुप्रतापपुर का चुनाव चल रहा है, जहां भाजपा बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। ओम माथुर जी के कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर चुनाव के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है। वहां जाने की भी बात नहीं है। न ही चुनाव के बारे में चर्चा का कोई उल्लेख है। इसका मतलब है कि उनके प्रभारी को भी मालूम है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है। वे अपने श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते।

21 नवम्बर को आ रहे हैं माथुर, इसलिए कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर चार दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रभारी बनने के बाद माथुर का यह पहला दौरा है। माथुर 21 नवम्बर की दोपहर रायपुर पहुंचेंगे। 22 नवंबर को भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। 23 नवंबर को वे प्रदेश के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रभारियों और संभाग स्तर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने वाले हैं। 24 नवम्बर को वे सभी नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए उपलब्ध होंगे। उसी दिन शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।