पूर्व CM भूपेश का काफिला रोकने पर कांग्रेस की भाजपा को चेतावनी! जानिए इसकी वजह

By : hashtagu, Last Updated : August 24, 2024 | 9:21 pm

  • पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर अभद्रता अस्वीकार्य
  • भाजपा के नेता भी इसी प्रकार के प्रतिरोध के लिये तैयार रहे
  • रायपुर/24 अगस्त 2024। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के काफिले को रोक (Stop the convoy) कर उनके सुरक्षा कर्मियो के साथ विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गयी अभद्रता की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े हुये कार्यकर्ताओं का यह आचरण सवर्था अस्वीकार्य है। विपक्ष के प्रमुख नेता जिन्हें उच्च सुरक्षा प्राप्त है उनके काफिले को रोककर अभद्रता करने का दुस्साहस भाजपा को भारी पड़ेगा।

    • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में सरकार और भारतीय जनता पार्टी तथा संघ नेतृत्व स्पष्टीकरण जारी करे तथा दोषी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करे। अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। मुख्यमंत्री, मंत्रियों और भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का भी विरोध किया जायेगा। सरकार यह न भूले की केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ही है। यदि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई अभद्रता का जवाब कांग्रेस भी उन्हीं की भाषा में देने पर आ जायेगी तो राज्य सरकार की बड़ी फजीहत होगी।

    यह भी पढ़ें : अनियमित कर्मचारियों को 100 दिन में नियमित करने का वादा पूरा करे भाजपा सरकार-कांग्रेस

    यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अमित शाह का मास्टर प्लान : बोले, -मार्च 2026 से पहले देश में ‘पूरी तरह’ से समाप्त हो जाएगा वामपंथी उग्रवाद !

    यह भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद और अलगाववाद में धकेलना चाहती है एनसी, जवाब दें राहुल गांधी : किशन रेड्डी:

    यह भी पढ़ें :कांग्रेस के प्रदर्शन पर बड़ा हमला : सतनामी समाज के न्याय की ‘लड़ाई’ में बाधा बन रही कांग्रेस-MLA गुरु खुशवंत

    यह भी पढ़ें :नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन करने वाली कांग्रेस बताए की क्या वो जम्मू कश्मीर में दो झंडे चाहती है-अरुण साव