कांग्रेस का आरोप पत्र पर भाजपा का बड़ा हमला :
पहले कांग्रेसी अपराध कर रहे है फिर अपराधों पर आरोप पत्र निकाल रहे है कांग्रेस अब राजनीतिक दल नहीं गिरोह है -भाजपा
जनता कांग्रेसियों को दुत्कार कर भगा रही, कांग्रेस विधानसभा,लोकसभा ,उपचुनाव सब हारी इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशी हताश और निराश हो गए हैं-भाजपा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप (Chhattisgarh Government Minister Kedar Kashyap) ने कांग्रेस के आरोप पत्र पर पलटवार करते हुए कहा ,वाह क्या खूब बेशर्मी है। 5 साल के कार्यकाल में जनता को धोखा देकर एक वादा पूरा न करने वाली कांग्रेस अब भाजपा के शासन के 1 साल में आरोप पत्र (Charge sheet in 1 year) ला रही है। कश्यप ने कहा कि बेशर्म और बेहया कांग्रेस के ऐसे आराेपो को जनता एक सिरे नाकार चुकी है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद, कांग्रेस लोकसभा चुनाव हार गई और उसके बाद फिर उपचुनाव में भी उसकी बड़ी भयंकर हार हुई। जनता ने बार-बार बता दिया है कि वह कांग्रेस की झूठी बातों में अब नहीं आएगी ।
कश्यप ने कहा कि कांग्रेस बड़ी बेशर्मी से पहले अपराध करवा रही है और उसके बाद अपराध पर आरोप पत्र ला रही है अब तक जितने भी अपराध हुए हैं सारे अपराधों में कांग्रेसी नेताओं का हाथ सामने आ रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने झूठा आरोप पत्र लाकर यह प्रमाणित कर दिया है की नगरी निकायों में उनके महापौरों ने कोई काम नहीं किया ,नहीं तो वह अपनी उपलब्धियां लेकर सामने आते, कांग्रेस के किसी नेता के पास एक उपलब्धि बताने को नहीं हैं जो हश्र कांग्रेस का पहले हुआ ,वहीं अब भी होगा कांग्रेस को नगरी निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना होगा।