नए ‘कलेवर’ में कांग्रेस लड़ेगी ‘लोकसभा’ चुनाव! नए और पुराने चेहरे का ‘संतुलित’ कॉम्बिनेशन
By : hashtagu, Last Updated : January 28, 2024 | 2:43 pm
रायपुर में 26-27 जनवरी को दिनभर लोकसभा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंथन होता रहा। कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने इस बारे में प्रदेश के नेताओं से लंबी चर्चा की। इसके बाद नए-पुराने चेहरों के कॉम्बिनेशन पर प्रस्ताव आए।
इन नामों को लेकर हुई चर्चा
वैसे लोकसभा चुनाव को लेकर जिन पूर्व मंत्रियों के नाम की चर्चा है, उनमें ये शामिल हैं
- राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- बिलासपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
- दुर्ग और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू
- रायपुर और महासमुंद से धनेंद्र साहू
- सरगुजा से डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, खेल साय सिंह
- कांकेर से मोहन मरकाम, अनिला भेंडिया
- जांजगीर से डॉ शिवकुमार डहरिया
वहीं बस्तर से मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत, जबकि रायगढ़ से धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के नाम की चर्चा है।
ये हो सकता है समीकरण
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 11 लोकसभा सीटों में से 4 से 5 पर वरिष्ठ नेता, 4 युवा और अनुभवी नेताओं के साथ ही 2 से 3 महिला प्रत्याशी उतारने की चर्चा है। हालांकि प्रत्याशियों को लेकर अभी पहले दौर की चर्चा हुई है, आगे भी मंथन का दौर जारी रहेगा।
भूपेश बघेल बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं, पार्टी जहां बोलेगी वहां काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, बल्कि लोकसभा सीटों पर चुने गए प्रत्याशियों के पक्ष में घूम-घूम कर प्रचार करना चाहता हूं।
भूपेश बघेल को बिहार में चल रही सियासी गतिविधियों पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, जहां से कल वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे। वहां वे गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। फिर बिहार जाएंगे और गठबंधन के नेताओं से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : लगातार चमक रहा है धन व तरल संपत्ति का पुराना सूचक सोना