CG विधानसभा चुनाव के लिए ‘कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी’ के अध्यक्ष बने अजय माकन!

By : hashtagu, Last Updated : August 3, 2023 | 12:29 pm

रायपुर। AICC(ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को मेंबर बनाया गया।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ से PCC अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, AICC जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और एआईसीसी के सचिवों को पदेन सदस्य बनाया गया है।

पहले स्क्रीनिंग कमेटी के बारे में जान लीजिए

जिन राज्यों में चुनाव होता है। उन सभी राज्यों में कांग्रेस एक स्क्रीनिंग कमेटी तैयार करती है। इस कमेटी की प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कौन कैंडिडेट होगा, कौन नहीं, ये स्क्रीनिंग कमेटी ही तय करती है AICC ने जिस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। वहीं कमेटी हर विधानसभा क्षेत्र से 3-3 नामों की सूची सर्वे,परफॉर्मेंस और जातीय समीकरणों के आधार पर तैयार करके CEC यानी केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी और फिर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी में ज्यादातर प्रदेश के बाहर के ही नेताओं को जगह दी जाती है, ताकि फैसला लेने में पारदर्शिता रहे और किसी भी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में फैसले ना लिए जाए।

जारी सूची पढ़ें :

Congress 01

Congress 02

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : तीन दिनों में एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी उड़ान में आई खराबी