कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव! पुलिस फोर्स की घेराबंदी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा का घेराव करने वाली है।

  • Written By:
  • Updated On - July 24, 2024 / 01:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा का घेराव (Siege of congress committee assembly) करने वाली है। इसको लेकर रायपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विधानसभा आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की है। विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस पार्टी का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है।

  • कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मंडी गेट, अवंती चौक से लेकर विधानसभा के रास्ते तक पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इससे 15 हजार बच्चे आज स्कूल नहीं जा पाए। वहीं, मंडीगेट-मोवा रोड शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें : साय सरकार का प्रथम अनुपूरक बजट! मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा पुनः होगी शुरू….जानिए क्या मिली सौंगातें