रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस (Congress)संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव(Raipur South Assembly by-election) में कांग्रेस की पस्त हालत देखकर कांग्रेसी बौखलाहट में हास्यास्पद प्रलाप करने लगे हैं। अग्रवाल ने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेसी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में घूम ही नहीं रहे हैं, इसलिए उनको पता नहीं लग रहा है कि इस उपचुनाव में भाजपा का पूरा संगठन प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने के लिए जुटा हुआ है।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण के चुनावी रण में भाजपा के एक ही गुट की सक्रियता का अनर्गल व मिथ्या प्रलाप कर रहे कांग्रेस नेता जरा जमीनी सच्चाई से रू-ब-रू होने की हिम्मत दिखाएँ। रायपुर दक्षिण के आठ बार के विधायक व भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,टंकराम वर्मा, लखन लाल देवांगन एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायकगण अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा आदि विभिन्न मंडलों की कमान संभाले हुए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा का लगातार रायपुर दक्षिण में प्रवास हो चुका है। अग्रवाल ने तंज कसा कि लगता है, कांग्रेसी डर के मारे रायपुर दक्षिण जा ही नहीं रहे हैं, इसलिए उनको सच्चाई का पता नहीं है। कांग्रेसियों को पता नहीं लग रहा है कि वहां पर चुनाव हो रहा है। कांग्रेसियों को तो देखना चाहिए कि उनके महापौर एजाज ढेबर इस चुनाव प्रचार में क्यों नहीं उतर रहे हैं? कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल ने क्यों चुनावी रैलियों से दूरी बनाकर रखी है? श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस उन हारे हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया हैं जो खुद 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीटो से हार चुके हैं, और ऐसे लोग जो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने के बाद कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं। कांग्रेसियों को अपनी चिंता करनी चाहिए हार की बौखलाहट में कांग्रेस के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी से बाज आएँ।
यह भी पढ़ें: बीएड-डीएड डिग्री विवाद पर हाईकोर्ट ने कहा-किसी नौकरी छीनना समाधान नहीं