कांग्रेस की BJP सांसदों को खरीखरी! पढ़ें क्या कहा
By : madhukar dubey, Last Updated : May 10, 2023 | 11:41 pm
प्रदेश में अब तक 1000 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है अभी वर्तमान में दर्जनों ट्रेन रद्द हुई है कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। जिसके चलते भरे गर्मी में रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। प्लेटफार्म में छोटे-छोटे मासूम बच्चे वृद्धजनों के साथ परिवारजन प्लेटफार्म में भटक रहे है। अचानक ट्रेन रद्द होने और पूर्व से आरक्षित टिकटो के रद्द होने के चलते आमजन अपने परिवारिक सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नही कर पा रहे है, किसी के सुख दुख में शामिल नहीं हो पा रहे है, तीर्थ यात्री नहीं कर पा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के 9 सांसद को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि ये आभासी सांसद हैं यह प्रदेश की जनता के हित में कभी आवाज नहीं उठाते हैं। केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेलापूर्ण और भेदभाव व्यवहार कर रही है लेकिन भाजपा के सांसद मुंह में फेविकोल लगा कर बैठे हुए इनकी हिम्मत नहीं होती है कि मोदी और शाह के आगे खड़े होकर प्रदेश की जनता की आवाज को उठाएं यहां की समस्याओं को उठाये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बुलेट ट्रेन का सपना दिखाकर वर्षो से चल रही यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। मोटी कमाई करने के लिए मालगाड़ी ट्रेनों को बेरोकटोक चलाया जा रहा है मालगाड़ी से बीते 1 साल में एक जोन से लगभग 4000 करोड रुपए के इनकम किया गया वहीं यात्री ट्रेन से मात्र 77 करोड़ का फायदा होता है इसलिए यात्री ट्रेनों को जब मर्जी तब रद्द कर कोयला ढुलाई वाले माल गाड़ियों को चलाया जाता है और आमजनता के आक्रोश से बचने ट्रेन की गति बढ़ाने,विस्तारिकरण करने आधुनिकीकरण करने का ढिंढोरा पीटा जाता है। आजादी के बाद कभी भी रेल यात्रियों को इस प्रकार की असुविधा नहीं हुई थी मोदी सरकार बनने के बाद मुनाफाखोरी के नीति के चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाता है और उसी ट्रैक पर मालगाड़ी ट्रेन भारी भरकम लोड लेकर तीव्र गति से दौड़ती है और जब जनता सवाल उठाती है सब भाजपा के सांसद और नेता रेल के विस्तारीकरण का बहाना बनाते हैं रेल की गति बढ़ाने का बहाना बनाते हैं और झूठ जुमला बोलकर मोदी सरकार की मुनाफाखोरी पर पर्दा करते हैं।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में अनवर ने कहा खुदकुशी कर लूंगा, ईडी CM का नाम लेने का बना रही दबाव!