CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 27 रनों से हराया

By : dineshakula, Last Updated : May 10, 2023 | 11:42 pm

CSK vs DC: आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल कर ली। उसने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के करीब खुद को पहुंचा दिया है। उसके 12 मैचों में अब 15 अंक हो गए। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। उसके आठ अंक ही हैं। दिल्ली का अगला मुकाबला 13 मई को पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, चेन्नई की टीम 14 मई को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मथीश पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। चेन्नई के चार गेंदबाजों ने आठ से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन नहीं दिए। सबने मिलकर दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधे रखा। इसका फायदा टीम को हुआ और उसने जीत की हैट्रिक लगाई।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश

दिल्ली के बल्लेबाजों की बात करें तो किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया। रिले रूसो ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मनीष पांडे और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप साल्ट ने 17, ललित यादव ने 12 और रिपल पटेल ने 10 रन बनाए। कप्तान डेविड वॉर्नर खाता नहीं खोल सकीं। मिचेल मार्श पांच और अमन हकीम खान दो रन ही बना सके।