रायपुर। कांग्रेस का बूथ चलो अभियान (Congress booth chalo campaign) का शुभारंभ बस्तर संभाग से शुरू हुआ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा (Chhattisgarh in-charge Kumari Selja) कांकेर विधानसभा के नवागांव, गोविंदगढ़ के बूथों पर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा बूथ पर बूथ पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रभारी कुमारी सैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से पूरी एकजुटता से कांग्रेस की विचारधारा एवं कांग्रेस सरकार के कामों को जन-जन तक ले जाने एवं आने वाले चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। प्रभारी कुमारी सैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कांकेर के मचांदुर बूथ के कार्यक्रम में भी शामिल हुये।
राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का बस्तर विधानसभा, मंत्री टी.एस. सिंहदेव चित्रकोट विधानसभा, डॉ. शिवकुमार डहरिया बीजापुर विधानसभा, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह कोण्डागांव विधानसभा, मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा विधानसभा, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा केशकाल विधानसभा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अंतागढ़ विधानसभा, सांसद दीपक बैज कोन्टा विधानसभा, सांसद फूलोदेवी नेताम नारायणपुर विधानसभा में शामिल हुये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी एवं महामंत्री रवि घोष, पियुष कोसरे भी उपस्थित थे। बूथ चलो अभियान में कांग्रेस के दस हजार से अधिक नेता 23000 से अधिक बूथों तक जाकर बूथ कमेटियों की बैठक लेंगे।
यह पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी अब एक जुलाई को आएंगे शहडोल