कांग्रेस का ‘सोशल मीडिया’ पर फोकस!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 23, 2023 | 3:45 pm

रायपुर। विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए कांग्रेस सोशल मीडिया (congress social media) को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है। कांग्रेस अब ऐसे नेताओं (leaders) की लिस्ट तैयार कर रही है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते। आज कल सोशल मीडिया की ताकत को दरकिनार नहीं किया जा सकता। ऐसे में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में रणनीति तैयार कर रही है। लोगों तक राज्य शासन के काम की जानकारी पहुंचे इसके लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया एक प्रभावी माध्यम है। इसे हम बूथ स्तर पर ले जाने की कार्ययोजना बना रहे हैं। इसके लिए ब्लॉक और मंडलों में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति भी कर दी गई है। अंतिम छोर तक कांग्रेस का काम पहुंचे यही रणनीति बनाई जा रही है। इस दौरन सोशल मीडिया पर निष्क्रिय नेताओं को सक्रिय करने की योजना बनाएंगे। प्रशिक्षण शिविर के जरिए सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।