दिनभर की क्राइम डायरी : राजधानी में अपराध पर धड़ाधड़ एक्शन, चोर और चाकूबाज धराए

कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद करने के मूड में अब राजधानी की पुलिस एक्शन में आ गई है। इसी क्रम में थाना मौदहापारा में चोरी का फरार आरोपी को

  • Written By:
  • Publish Date - November 27, 2024 / 10:16 PM IST

रायपुर। कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद करने के मूड में अब राजधानी की पुलिस एक्शन में आ (The capital’s police came into action)गई है। इसी क्रम में थाना मौदहापारा में चोरी का फरार आरोपी को गिरफतार(Absconding accused of theft arrested in Maudhapara police station) किया गया है। आरोपी सुरेश मार्कण्डेय पिता दुर्गा प्रसाद मार्कण्डेय, 25 वर्ष साकिन संत रविदास वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार है। इसके खिलाफ अपराध क्रमांक 20/2023 धारा- 379 भादवि. दर्ज किया गया। 25 जनवरी 2023 को प्रार्थी ज्ञानेश कुमार दीक्षित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मो सा हीरो पैशन प्रो को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया द्य विवेचना के दौरान पता कि आरोपी बलौदा बाजार में उक्त चोरी के मो.सा. से शराब परिवहन करता पाए जाने पर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई है द्य परन्तु आरोपी उसके बाद से फरार चल रहा था जिसे आज भटगांव से हिरासत में लेकर लाया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर चोरी चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

  1.  लोहे का नोकदार, धारदार, हथियारनुमा चाकू के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

  2.   पुलिस की दूसरी कामयाबी

रायपुर। थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंडविज बाक्स दुकान के पास जनता कालोनी, गुढियारी एवं दिनांक 27-11-2024 विकास नगर ढलान गली नं0 1 में अलग अलग स्थान में दो व्यक्ति द्वारा लोहे का नोकदार, धारदार, हथियारनुमा चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी अमन यादव ऊर्फ छिहत्तर एवं शिवम देवांगन ऊर्फ शिब्बू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे का नोकदार, धारदार, हथियारनुमा चाकू चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमाक 700/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -अमन यादव ऊर्फ छिहत्तर पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष साकिन- विकास नगर स्वाती किराना स्टोर्स के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर। दूसरा आरोपी शिवम देवांगन ऊर्फ शिब्बू पिता भीमसेन देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन- विकास नगर दत्ता गली नं0 1 थाना गुढियारी जिला रायपुर। इनके पास से 2 नग लोहे का नोकदार, धारदार, हथियारनुमा चाकू बरामद किया।

  1. थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत लोधीपारा जी टी प्लाजा स्थित दुकान से चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

  2. पुलिस की तीसरी कामयाबी

प्रार्थी कमलेश सातनकर ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्रीनडले विहार के पास तिवारी हाउस मोवा रायपुर में किराये के मकान में रहता है तथा इवेंट मैनेजमेंट का काम करता हैं। प्रार्थी का आफिस जी टी प्लाजा प्रथम तल दुकान नंबर 19 लोधीपारा रायपुर में स्थित है। दिनांक 25.11.2024 को दोपहर करीबन 12.00 बजे प्रार्थी का स्टाफ राजेश वर्मा दुकान में ताला बंद कर ताला की चाबी को गार्ड रूम में रखकर चला गया था। दिनांक 26.11.2024 को सुबह करीब 10.45 बजे प्रार्थी के पडोसी दुकान वाले ने फोन से सूचना दिया कि आपके दुकान का चाबी ताला में लगा हुआ है और शटर खुला हुआ है। तब प्रार्थी अपने दुकान जाकर देखा तो दुकान का शटर खुला हुआ था गेट में ताला खुला हुआ एवं ताला में चाबी लगा हुआ था। दुकान अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था दुकान में रखा एक नग लैपटाप एवं एक नग डेस्कटाप दुकान में नहीं था। कोई चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 326/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने पर फुटेज में 03 लड़कों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा फुटेज में दिख रहे लड़कों की पहचान करते हुये लड़कों की पहचान खपराभ_ी लोधीपारा चौक पंडरी निवासी कृष्णा ललित कुमार प्रजापति, युवराज वर्मा एवं तुषार भट्ट उर्फ सागर के रूप में किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई सेे पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों के द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की लैपटॉप एवं डेस्कटाप जुमला कीमती लगभग 65,000 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

             गिरफ्तार आरोपी

1-कृष्णा ललित कुमार प्रजापति पिता ललित कुमार प्रजापति उम्र 19 साल निवासी खपराभ_ी लोधीपारा चौक थाना पंडरी रायपुर।

2-युवराज वर्मा पिता गौकरण वर्मा उम्र 19 साल निवासी खपराभ_ी लोधीपारा चौक थाना पंडरी रायपुर।

3-तुषार भट्ट उर्फ सागर पिता स्व. ओमप्रकाश भट्ट उम्र 19 साल निवासी खपराभ_ी लोधीपारा चौक थाना पंडरी रायपुर। कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश कुमार देवांगन थाना प्रभारी पंडरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा एवं महेन्द्र पाल साहू तथा थाना पंडरी से सउनि. टी.आर.साहू एवं आर. सत्यप्रकाश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस सरकार में एक भर्ती नहीं हुई, भर्ती के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए : अरुण साव