रायपुर में मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़, CCTV से उपद्रवियों की पहचान, SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मॉल परिसर में लगे CCTV कैमरों में उपद्रवी साफ दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथों में डंडे, लाठी और हॉकी स्टिक नजर आ रही हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:58 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित मैग्नेटो मॉल में (Magneto Mall)  ‘छत्तीसगढ़ बंद’ के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। मॉल में घुसकर क्रिसमस और नए साल की सजावट को नुकसान पहुंचाने तथा कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने मॉल प्रबंधन की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार बंद के दौरान एक समूह मॉल में दाखिल हुआ और वहां लगी क्रिसमस सजावट, शोपीस और अन्य सामान को तोड़ दिया। घटना के दौरान मॉल में मौजूद कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। मॉल परिसर में लगे CCTV कैमरों में उपद्रवी साफ दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथों में डंडे, लाठी और हॉकी स्टिक नजर आ रही हैं।

रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर कई आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सभी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

मॉल प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने जबरन मॉल में घुसकर नुकसान पहुंचाया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले में अवैध जमावड़ा, तोड़फोड़ और शांति भंग करने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।