कांग्रेस के बयान पर डिप्टी CM अरुण साव का पलटवार! कहा-देवेंद्र यादव के खिलाफ मिले हैं साक्ष्य
By : hashtagu, Last Updated : August 19, 2024 | 5:24 pm
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ने कहा कि बलौदाबाजार आगजनी घटना पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। पूरे घटनाक्रम की विवेचना जारी है, लेकिन विवेचना का सहयोग न करना गलत है. देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। एक भी नोटिस का न तो जवाब दिया गया, न ही बयान दर्ज कराया गया।
- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका विश्वास कानून और संविधान पर नहीं है केवल राजनीति करना है, जो भी छत्तीसगढ़ की शांति सद्भावना को बिगड़ेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन्होंने सतनामी समाज को भी बदनाम किया है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन के दिन टॉप पर ट्रेंड कर रहा है हैशटैग #हमर_विष्णु_भैया
यह भी पढ़ें :CM विष्णु देव साय को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी
यह भी पढ़ें :सीएम विष्णुदेव साय ने सपरिवार महाकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की