रक्षाबंधन के दिन टॉप पर ट्रेंड कर रहा है हैशटैग #हमर_विष्णु_भैया
By : hashtagu, Last Updated : August 19, 2024 | 5:06 pm

रायपुर। आज रक्षाबंधन पर्व की धूम मची है। सोशल मिडिया पर रक्षाबंधन के दिन टॉप पर ट्रेंड (Trend on top on the day of Rakshabandhan) कर रहा है हैशटैग #हमर_विष्णु_भैया टॉप (Hashtag #Hummer_Vishnu_Bhaiya Top) में है।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पवित्र सावन मास के अंतिम दिवस, पांचवें सोमवार को आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सपरिवार श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। मुख्यमंत्री साय ने पवित्र ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी
यह भी पढ़ें :सीएम विष्णुदेव साय ने सपरिवार महाकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की