राज्यों के विधानसभा चुनाव में ‘छत्तीसगढ़’ के अफसर बनाए गए सेंट्रल आब्जर्बर

By : hashtagu, Last Updated : August 19, 2024 | 5:39 pm

रायपुर। राज्यों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरा करने के लिए नियुक्त सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है। 22 अगस्त की सुबह 9 बजे से चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होगी। चुनाव आयोग की तरफ से छत्तीसगढ़ के निर्वाचन पदाधिकारी (Election Officer of Chhattisgarh) को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि बैठक में अनुपस्थिति को चुनाव आयोग काफी गंभीरता से लेता है। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है, इसलिए संबंधित आब्जर्बरों की बैठक (Observers meeting) में उपस्थिति अनिवार्य हो। सभी अधिकारियों को तत्काल मीटिंग की सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करने को कहा गया है।

 बनाये गए आब्जर्बर की सूची इस तरह है

Ias Ob

हरियाणा-जम्मू कश्मीर में चुनाव अगले माह

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान किया है। तीन चरणों में ये 18, सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को मतदान होंगे। जम्मू कश्मीर में तीनों चरणों में जबकि हरियाणा में एक चरण में एक अक्तूबर को मतदान होंगे। चार अक्तूबर को मतगणना होगी। ऐसा माना जा रहा था कि निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर और हरियाणा समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ें अभी घोषित नहीं की गईं। हालांकि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव की घोषणाओं के बाद ही विपक्षी दलों ने राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के बयान पर डिप्टी CM अरुण साव का पलटवार! कहा-देवेंद्र यादव के खिलाफ मिले हैं साक्ष्य

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन के दिन टॉप पर ट्रेंड कर रहा है हैशटैग #हमर_विष्णु_भैया

यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी

यह भी पढ़ें :सीएम विष्णुदेव साय ने सपरिवार महाकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की