डिप्टी CM अरुण साव ने हरेली पर कृषि औजारों और गेड़ी की पूजा की
By : hashtagu, Last Updated : August 4, 2024 | 6:49 pm
रायपुर. 4 अगस्त 2024। उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास में कृषि औजारों और गेड़ी की पूजा (Worship of agricultural implements and carts) कर परंपरागत रूप से हरेली त्योहार मनाया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल और किसानों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने हरेली के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उप मुख्यमंत्री साव ने अपने निवास पर आयोजित हरेली कार्यक्रम में कलाकारों के साथ नृत्य किया। उन्होंने इस दौरान गेड़ी का भी आनंद लिया। श्री साव ने हरेली पर्व पर प्रदेश को हरा-भरा बनाने और धरती मां के श्रृंगार के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लोगों से अपनी मां के सम्मान और स्मृति में पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के साथ ही धरती की सुंदरता भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें : PM आवास के ‘हितग्राहियों’ को मंत्री टंकराम वर्मा ने सौंपी चाबी