नवा रायपुर में शुरू हुआ DGP IG सम्मेलन NSA और खुफिया प्रमुखों की अहम बैठक PM मोदी रात में पहुंचेंगे पहली बार SP रैंक के अफसर भी शामिल

आज पहले दिन दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक लगातार सत्र चलेंगे। इसमें आतंकवाद विरोधी कदम साइबर सुरक्षा ड्रग तस्करी नियंत्रण और सीमा प्रबंधन जैसे मुद्दे केंद्र में रहेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - November 28, 2025 / 01:48 PM IST

रायपुर: नवा रायपुर के IIM कैंपस में आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय DGP IG सम्मेलन पूरी तरह सुरक्षा घेरे में आ गया है। 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले इस हाई लेवल इवेंट की शुरुआत से पहले NSA अजीत डोभाल रॉ चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर भविष्य की इंटेलिजेंस रणनीतियों तक पर गहन चर्चा होगी।

आज पहले दिन दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक लगातार सत्र चलेंगे। इसमें आतंकवाद विरोधी कदम साइबर सुरक्षा ड्रग तस्करी नियंत्रण और सीमा प्रबंधन जैसे मुद्दे केंद्र में रहेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात नवा रायपुर पहुंचेंगे। पीएम को M1 स्पीकर हाउस में और अमित शाह को M11 वित्त मंत्री आवास में ठहराया गया है। इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी सम्मेलन में शामिल किया गया है।

कड़ी सुरक्षा एयरपोर्ट के गेट पर रोक और भारी वाहनों पर बैन

सम्मेलन के कारण माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों को गेट 2 से एंट्री दी जा रही है। वहीं नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है ताकि VIP मूवमेंट में कोई बाधा न आए।

पास और सिक्योरिटी लेवल IB की ओर से 6 कैटेगरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कांफ्रेंस के लिए छह लेवल में पास जारी किए हैं जबकि स्थानीय प्रशासन ने चार तरह के पास दिए हैं। करीब 300 पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन दिनों तक अटैच रहेंगे इनमें 250 ट्रेनी SI हैं। इसके अलावा केटरिंग इलेक्ट्रिक प्लंबिंग सहित अन्य सेवाओं में एक हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात रहेंगे। सभी को थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना होगा।

मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।

राज्यों का प्रेजेंटेशन और मॉडल स्टेट चयन की प्रक्रिया

सम्मेलन में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपराध नियंत्रण और सुरक्षा सुधारों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें से एक मॉडल स्टेट चुनकर भविष्य के लिए कॉमन गाइडलाइन तैयार की जाएगी। पिछले वर्ष यह सम्मेलन भुवनेश्वर में हुआ था।

इस बार छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

कहां रुकेंगे कौन senior अधिकारी और मेहमानों की ठहरने की व्यवस्था

नए सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह IB चीफ तपन डेका केंद्रीय गृह सचिव और दोनों गृह राज्य मंत्रियों के लिए 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं।
ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे तैयार रखे गए हैं।
33 राज्यों से आने वाले DGP और पैरामिलिट्री फोर्स के 20 DG ADG समेत 75 वरिष्ठ अधिकारी यहीं ठहरेंगे।

किसके पास कौन सी जिम्मेदारी सुरक्षा की कमान ADG IG को

सम्मेलन की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा देख रहे हैं।
आईजी छाबड़ा को भोजन व्यवस्था ओपी पाल को आवास प्रबंधन और ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। VIP आवासों में SP या कमांडेंट रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। IIM कैंपस में IG रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। तीन शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई है।