रायपुर। वैसे अक्सर देखा जाता है कि कांग्रेस हमेशा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है। ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल खड़े (Congress raised questions on EVM) किए है। ये दीगर है कि जीत मिलने पर ईवीएम को नहीं कोसते। जबकि ईवीएम विश्वसनीयता अब सौर फीसदी खरी है। जिसे सभी स्वीकार्य भी चुके हैं। लेकिन इधर कांग्रेस के कद्दावर नेता धनेंद्र साहू (Dhanendra Sahu) तो अपनी हार भी नहीं पचा पा रहे है।
उन्होंने अपनी हार की वजह ईवीएम को ही बता डाला। हर बार ईवीएम पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस से इस बार किसी ने भी ईवीएम पर आरोप नहीं लगाया। अभनपुर से हारने वाले प्रत्याशी धनेंद्र साहू एकमात्र विधायक थे, जिन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है।
कांग्रेस में करीब 13 सीटों पर बागी मैदान में उतरे। हर जगह थोड़ा बहुत नुकसान किया, लेकिन चार सीटों पर पूरी तरह से समीकरण बिगाड़ दिया। जबकि भाजपा में 5 बागी उतरे, लेकिन कोई फर्क नहीं डाल पाए।
यह भी पढ़ें : किसी ने जीत का तो ‘कोई मामूली’ अतंर से हारने का ‘रिकार्डधारी’ बना