रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा(Raipur and Sukma) जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. दोनों जिलों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें रायपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि सुकमा में कांग्रेस(BJP registered victory, while Congress won in Sukma) ने बाजी मारी है।
रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने जीत हासिल की। उन्होंने 2 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और कुल 9 वोट प्राप्त किए।
सुकमा में कांग्रेस की मंगम्मा सोयम जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। मंगम्मा सोयम को विजय घोषित किया गया। चुनाव संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी नम्रता जैन ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला : जेल में पूर्व मंत्री लखमा से ईओडब्ल्यू की पूछताछ, इन बिंदुओं पर सवाल जवाब