DSP कल्पना वर्मा केस: कारोबारी के आरोप, वायरल चैट–CCTV और DSP का पलटवार

दीपक टंडन के अनुसार, उनकी मुलाकात DSP कल्पना वर्मा से साल 2021 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 10, 2025 / 10:51 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य की महिला पुलिस अधिकारी DSP कल्पना वर्मा (Kalpana Verma) इन दिनों एक विवादित मामले को लेकर सोशल मीडिया और शहर में लगातार चर्चा में हैं। रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए DSP पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया। टंडन ने अपनी शिकायत के साथ व्हाट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज जैसे कई डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं।

दीपक टंडन के अनुसार, उनकी मुलाकात DSP कल्पना वर्मा से साल 2021 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं। टंडन का आरोप है कि इसी दौरान DSP उन पर पैसों और कीमती सामान देने का दबाव बनाती रहीं। उनके मुताबिक, उन्होंने अब तक दो करोड़ रुपये से ज्यादा, 12 लाख की हीरे की अंगूठी, पांच लाख की सोने की चेन और टॉप्स, इनोवा क्रिस्टा कार और एक लाख रुपये का ब्रेसलेट कल्पना वर्मा को दिया।

टंडन का यह भी कहना है कि जब उन्होंने पैसों और सामान की मांग पूरी करना बंद कर दिया, तो DSP ने उन्हें अन्य आपराधिक मामलों में फंसाने की कोशिश की। इसी के समर्थन में उन्होंने कई चैट और वीडियोज़ पुलिस को उपलब्ध कराए, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि यह मामला उनकी छवि खराब करने और ब्लैकमेलिंग का हिस्सा है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, DSP भी अब अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई और मानहानि का केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं।

इस पूरे हाई-प्रोफाइल मामले की जांच रायपुर पुलिस कर रही है, और दोनों पक्षों के बयान व डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।