छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले पर ED का बड़ा एक्शन, रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला के घर छापा

बताया जा रहा है कि इस छापेमारी का संबंध 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले से है। इस मामले में पहले ही पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यापारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 18, 2025 / 01:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार 18 सितंबर को कस्टम मिलिंग घोटाले में ईडी ने दुर्ग-भिलाई सहित 10 जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की। इस कार्रवाई के तहत रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक शुक्ला के घर भी रेड की गई है।

ईडी की टीम सुबह-सुबह भिलाई में आलोक शुक्ला के घर पहुंची और चारों तरफ से घर को घेर लिया। टीम ने घर में घुसकर दस्तावेजों की गहन जांच की और लेन-देन से जुड़े कई अहम कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

बताया जा रहा है कि इस छापेमारी का संबंध 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले से है। इस मामले में पहले ही पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यापारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ईडी की एक अन्य टीम ने दुर्ग के हुडको क्षेत्र में रहने वाले सुधाकर रावटे के घर भी दबिश दी है। टीम दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और सुधाकर रावटे से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कस्टम मिलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

इस समय ईडी की टीमें छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में एक साथ रेड कर रही हैं। कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों, कारोबारियों और राजनीतिक नेटवर्क के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

ईडी इस पूरे मामले में राज्य में हुए संभावित भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और सरकारी फंड के दुरुपयोग की जांच कर रही है। आने वाले समय में और भी बड़े नामों के खुलासे की संभावना है।