चुनावी दंगल : सीएम साय बोले, कांग्रेस पार्टी छल करती है और जनता को

मंगलवार को निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, निकाय चुनाव में बहुत अच्छा रिजल्ट रहेगा। विधानसभा लोकसभा चुनाव में

  • Written By:
  • Updated On - February 10, 2025 / 06:09 PM IST

      निकाय और पंचायत चुनाव में सीएम साय का बड़ी जीत का दावा

रायपुर। मंगलवार को निकाय चुनाव में मतदान (voting in municipal elections)को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Say)ने कहा कि, निकाय चुनाव में बहुत अच्छा रिजल्ट रहेगा। विधानसभा लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सफलता मिली है, ऐसी ही सफलता निकाय चुनाव में मिलने वाली है। एक साल में निकायों के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किए हैं। चुनाव कैंपेन में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस को लोग वोट देने वाले नहीं। जनता समझ चुकी है कांग्रेस कहती कुछ है करती कुछ है। कांग्रेस पार्टी छल करती है और जनता को ठगने का काम करती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सीएम विष्णुदेव साय ने खोले अपने बचपन के राज, बोले-मैं बड़ा तेज स्टूडेंट था, साइंस का स्टूडेंट था, जानिए और कहा