CG में पहली बार ‘एलीफेंट’ अलर्ट ऐप, बताएगा ‘हाथियों’ का लोकेशन
By : madhukar dubey, Last Updated : April 6, 2023 | 6:48 pm
2 तरीकों से इस तरह काम करेगा ये एलीफेंट ऐप
पहला- ओपन सोर्स (ओडीके कलैक्ट)
हाथी मित्र दल की ओर से एप्लीकेशन में हाथी सहित अन्य जानवरों का लोकेशन के साथ फोटो सब्मिट करेंगे, जो सर्वर में अपलोड होगा। नेटवर्क नहीं है, तो ऑफलाइन मोड पर काम करेगा। इसके बाद नेटवर्क पकड़ते ही तुरंत सर्वर तक फोटो पहुंच जाएगी। ये एप इन 15 जिलों धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जशपुर और बलरामपुर में लॉन्च होगा।
दूसरा- वाइल्ड लाइफ विंग, एफएमआईएफ
इस एप से अलर्ट मैसेज व फोन खुद से पहुंच जाएगा। कई लोग हमेशा मैसेज नहीं देखते, इसलिए फोन के जरिए उन्हें बताया जाएगा कि हिंसक हाथी आपके एरिया से कितनी दूरी पर मौजूद है। सीतानदी-उदंती अभयारण्य के गांवों में ग्रामीण, सरपंच-उपसरपंच, कोटवार मिलाकर 300 लोगों को जोड़ा जा चुका है। प्रदेश में अभी हाथियों के 11 दल मौजूद हैं। इनमें सिकासेर दल, गुरु घासीदास दल, चंदा दल, गौतमी दल, बांकी दल, शांत दल, चंदा दल, रूहासी सहित अन्य दल मौजूद हैं।