श्रीहनुमान के ‘मंदिरों’ में गूंजा ‘जय श्रीराम’, उमड़ा भक्तों का रेला

By : madhukar dubey, Last Updated : April 6, 2023 | 6:38 pm

रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव (hanuman birth anniversary) आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज सुनाई दे रही है। राजधानी के प्राचीन मंदिरों में भी सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा है। हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। सीएम भूपेश ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है।

रायपुर में 400 साल से भी ज्यादा पुराने ​​गुढ़ियारी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (South facing Hanuman Temple) में सुबह से ही कई आयोजन हो रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका 5 जगहों पर स्वागत किया गया।

मंदिर के पवन सोनी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण करने वाले हनुमान जी का दोपहर 12 बजे अभिषेक किया गया। इस बार गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई वितरण की व्यवस्था रखी गई और शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है।

महाआरती में शामिल हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्व धर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे उन्होंने भी आरती में शामिल होकर संकट मोचन हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा पंडरी मंडी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की विशेष आराधना और धार्मिक अनुष्ठान किए गए और भोग-भंडारे का भी आयोजन लगातार चलता रहा।