छत्तीसगढ़ कांग्रेस की रैली में खाली कुर्सियां, BJP ने कार्टून पोस्ट कर साधा निशाना

कार्टून में दिखाया गया है कि सचिन पायलट गुस्से में भूपेश बघेल और दीपक बैज से कह रहे हैं, "इतना पैसा दबाकर बैठे हो, भीड़ कैसे नहीं आई?"

  • Written By:
  • Publish Date - September 20, 2025 / 12:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक तापमान (political temperature) एक बार फिर बढ़ गया है। कांग्रेस की हाल ही में आयोजित रैली में भीड़ नहीं जुटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा तंज कसते हुए कांग्रेस पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है। बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक कार्टून पोस्टर साझा किया, जिसमें कांग्रेस नेता सचिन पायलट, भूपेश बघेल और दीपक बैज पर नाराज होते नजर आ रहे हैं।

कार्टून में दिखाया गया है कि सचिन पायलट गुस्से में भूपेश बघेल और दीपक बैज से कह रहे हैं, “इतना पैसा दबाकर बैठे हो, भीड़ कैसे नहीं आई?” वहीं दूसरी ओर दोनों नेता पसीने-पसीने होते दिख रहे हैं। पृष्ठभूमि में लिखा गया है, “कांग्रेस की रैली में नहीं आई भीड़।”

बीजेपी ने पोस्ट के साथ लिखा, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़।” इससे पहले भी बीजेपी ने 18 सितंबर को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह दावा किया गया कि कांग्रेस ने अपनी रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ में रुपये बांटकर भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश की थी।

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अब जमीन खो चुकी है और लोगों में उसके प्रति कोई उत्साह नहीं है, तभी पैसे देकर भी भीड़ जुटाना संभव नहीं हो रहा। यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है।

इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में कांग्रेस नेता सचिन पायलट हैं, जिनकी रैली में कथित तौर पर कम भीड़ देखने को मिली। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह और घटती लोकप्रियता का संकेत बताया है।

कांग्रेस की तरफ से इस पोस्ट और आरोपों पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है, क्योंकि राज्य में चुनावी हलचलें जोर पकड़ रही हैं।