छत्तीसगढ़ में नकली दवाइयों का बड़ा खुलासा, ड्रग कारोबारी के घर से 50 लाख की दवाएं जब्त

FDA अधिकारियों के अनुसार, 16 दिसंबर को पहली बार की गई जांच में सीमित मात्रा में दवाइयां मिली थीं, लेकिन संदेह के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा कार्रवाई की गई।

  • Written By:
  • Publish Date - December 20, 2025 / 10:22 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़ – खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नकली दवाइयों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान सरस्वती मेडिकल स्टोर के संचालक खेमराज बानी के घर से करीब 50 लाख रुपये कीमत की नकली एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त की गई हैं। इन दवाइयों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस, बिल या दस्तावेज नहीं पाए गए हैं।

FDA अधिकारियों के अनुसार, 16 दिसंबर को पहली बार की गई जांच में सीमित मात्रा में दवाइयां मिली थीं, लेकिन संदेह के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा कार्रवाई की गई। इसके बाद तड़के सुबह तीन अलग-अलग टीमों ने कारोबारी के घर पर छापा मारा, जहां घर के तीन कमरों से भारी मात्रा में नकली दवाइयों का स्टॉक बरामद हुआ।

जब्त की गई दवाइयों में अधिकतर जेनेरिक दवाएं शामिल हैं, जिनके पैकेट पर किसी अधिकृत दवा निर्माता का नाम या लाइसेंस नंबर दर्ज नहीं है। FDA ने सभी दवाइयों को सील कर सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। मामले में कारोबारी और उससे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आम लोगों और मेडिकल दुकानदारों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी सप्लायर से ही दवाइयां खरीदें और किसी भी संदिग्ध दवा या अवैध कारोबार की सूचना तुरंत विभाग को दें। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।