‘फागुन मड़ई’ में 851 ‘देवी-देवताओं’ की विदाई, भूपेश ने की ‘खास घोषणा’

By : madhukar dubey, Last Updated : March 9, 2023 | 3:48 pm

दंतेवाड़ा। फागुन मड़ई मेला (Phagun Madai Fair) का आज समापन हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पहुंचे। इसके पूर्व वे दंतेश्वरी मंदिर गए। जहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की, दंतेवाड़ा के गीदम में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम दंतेश्वरी मेडिकल कॉलेज होगा। मंदिर स्थल पर ही आयोजित फागुन मड़ई के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मड़ई में शामिल होने पहुंचे कुल 851 क्षेत्रीय देवी देवताओं को विदाई देकर फागुन मेला का समापन किया है।

दरअसल, दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी मंदिर में विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई का आयोजन किया गया था। इसमें बस्तर संभाग समेत पड़ोसी राज्यों से करीब 700 से ज्यादा क्षेत्रीय देवी-देवता भी शामिल हुए। सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रंग-भंग कार्यक्रम और देवी-देवताओं की विदाई के साथ फागुन मड़ई का सामापन होता है।